नवादा:बिहार के नवादा में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने सगे भाई और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की (Drunk Fighting In Nawada). ईंट, पत्थरों और रड से हुए हमले में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुरा मामला हिसुआ थानाक्षेत्र के कहरिया ग्राम की है.
ये भी पढ़ें- छपरा में प्रोपर्टी डीलर की हत्या के बाद बवाल, मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट.. हड़ताल पर डॉक्टर्स
भाई के परिवार के साथ मारपीट:सोमवार की देर रात हुए हिंसक मारपीट की घटना में मनोज चौधरी, राजेंद्र चौधरी, उपेंद्र चौधरी, मनीष कुमार, सीता देवी जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जख्मी मनोज चौधरी ने कहा उनके चाचा सुनील चौधरी प्लानिंग कर उनके पुरे परिवार के साथ मारपीट किया है.
"चाचा हमेशा हमलोग के परिवार के साथ मारपीट करने की बातें करते थे. वे बोलते थे कि जब मैं और मेरा तीनों बेटा रहेंगे तो सभी को मारकर गिरा देंगे. सोमवार की रात पूरे प्लान के साथ मेरे परिवार और मेरे साथ मारपीट किया गया."- मनोज चौधरी, भाई के पुत्र
घायलों का चल रहा इलाज:घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. वहीं घायलों ने घटना की सूचना हिसुआ थाना को दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस के कहा कि जख्मी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.