बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा पहुंचे मगध कमिश्नर, मानव श्रृंखला और मतदाता सूची को लेकर की बैठक - मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर निर्देश

मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने बताया कि मुख्य रूप से दो बैठक की गई हैं. इसमें मतदाता सूची की संक्षिप्त पुनरीक्षण जिसका विशेष अभियान आजकल चल रहा है.

nawada
नवादा पहुंचे मगध कमिश्नर

By

Published : Jan 6, 2020, 8:48 PM IST

नवादा: जिले के समाहरणालय सभागार में सोमवार को मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समीक्षा की. साथ ही मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर निर्देश भी दिए.

मतदाताओं के नाम जोड़ने के दिए निर्देश
मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने बताया कि मुख्य रूप से दो बैठक की गई हैं. इसमें मतदाता सूची की संक्षिप्त पुनरीक्षण जिसका विशेष अभियान आजकल चल रहा है. उसमें निर्देश दिया गया है कि जो भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूट गया है. उसमें उन सब को इससे जोड़ा जाए और अधिक से अधिक लोगों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का प्रयास किया जाए. इसमें सभी पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उन सभी का बहुत अच्छा सहयोग मिला और हमारी प्रयास है कि जो मतदाता सूची प्रकाशित हो वह शुद्ध हो. दूसरा 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें यह देश के लिए है, यह निर्देश दिया गया है. इसका प्रचार-प्रसार बढ़िया से हो सभी जिले वासियों की भागीदारी अपेक्षित है.

पेश है रिपोर्ट

हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागरुकता रथ
बैठक के बाद कमिन्नर श्री आओ ने विशेष मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शुरू किए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की. बता दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने और मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. चाहे, नुक्कड़ नाटक हो या जागरूकता रथ या फिर हस्ताक्षर अभियान.

असंगबा चुबा आओ, मगध कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details