बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैने अपनी मर्जी से शादी की हूं... कृपया हमें परेशान नहीं करें', नव दंपती ने वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा - नवादा में प्रेम विवाह

Nawada News बिहार के नवादा में नवविवाहिता ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो जारी कर कहा कि हम बालिग हैं और अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है. मेरे घर वालों ने मेरे पति पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस उसे परेशान नहीं करें. जानिए क्या है मामला...

नवदंपती नेहा कुमारी व ऋतिक कुमार
नवदंपती नेहा कुमारी व ऋतिक कुमार

By

Published : Dec 13, 2022, 3:55 PM IST

नवादा में सुरक्षा की मांग करते नवदंपती

नवादाः बिहार के नवादा में नवविवाहिता (Lover couple demanding security) ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें नवविवाहिता जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है. उसका कहना है कि उसके घरवालों वालों के कहने पर पुलिस वाले उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं. मेरे पति को बार बार मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने कहा कि कृपया हमारे परिवार परेशान नहीं करें.

यह भी पढ़ेंःखाना बनाना नहीं आने के कारण ससुरालवाले देते थे ताना, तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान

मारपीट की धमकी दे रहे हैंःदरअसल, मामला नवादा के रजौली थाना क्षेत्र का है. रामदेव गांव निवासी विनोद राजवंशी की पुत्री नेहा कुमारी ने एक वीडियो जारी किया है. उसने कहा कि वह बालिग है और करीबरावां थाना के दक्षिण रजवरिया गांव के छोटेलाल राजवंशी के पुत्र ऋतिक कुमार से प्रेम विवाह किया है. लेकिन उसने घर वाले उसे और उसके पति को मारपीट की धमकी दे रहे हैं. मेरे घर वालों ने मेरे पति पर मेरा अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है, जिस कारण पुलिस हमदोनों को परेशान कर रही है.

मैं अपनी मर्जी से शादी की हूंःनेहा कुमारी ने कहा कि मेरी उम्र साढ़े 18 साल है. 4 दिसंबर को अपनी मर्जी से ऋतिक कुमार से प्रेम-विवाह किए हैं. मेरे नानी का घर नालंदा जिले के विरायतन में हैं, जहां के लोग मुझे सही से जीने नहीं दे रहे हैं. ससुराल में आकर मेरे पति को मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं. जिससे मैं काफी परेशान हूं. हमारे परिवार को परेशान नहीं करें. मैं अपनी मर्जी से सादी की हूं.

घर वाले को शादी रास नहीं आ रहीःदरअसल, दोनों का नानी घर नालंदा जिले के विरायतन में है. जहां दोनों ने एक-दूसरे को दिल दे बैठे. 5 वर्षों तक दोनों एक दूसरे से बात करते रहे. इसी बीच 4 दिसंबर को दोनों ने कोर्ट में शादी रचा ली है. लेकिन लड़की के परिजनों को यह शादी रास नहीं आ रही है. लड़की के परिजनों ने लड़का पर अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं लड़के के घर वालों को इस शादी के कोई एतराज नहीं हैं.

"बता दे कि दोनों नवविवाहिता प्रेमी जोड़ा नवादा पहुंची और अपनी पूरी बात वीडियो के माध्यम से बताई है. दोनों के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और जातीय विवाह से भी लड़की के पिता काफी नाराज है. लड़का के पिता दोनों को रखना चाहते हैं."-नेहा कुमारी, पीड़िता

"हम दोनों पांच साल से प्यार करते थे. दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में शादी की है. जिसके बाद मेरे ससुराल वाले हमदोनों परेशान कर रहे हैं. इसलिए वीडियो के माध्यम से प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं."-ऋतिक कुमार, नेहा का पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details