बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : 16 साल का किशोर.. 22 साल की प्रेमिका.. मैट्रिक की परीक्षा देकर हो गये फुर्र - ETV Bharat news

Nawada News कहते हैं जब सच्चा प्रेम परवान चढ़ता है तो दीवानों के बीच ना तो कोई जात-पात और ना ही दुनिया का कोई धर्म रोड़ा बन सकता है. नवादा में सच्चे प्रेम का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 16 साल का किशोर मैट्रिक की परीक्षा खत्म होने के बाद घर से भागकर सूर्य मंदिर में 22 साल की प्रेमिका से विवाह रचा ली. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी
नवादा मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

By

Published : Feb 23, 2023, 10:26 PM IST

नवादा:इश्क में जीना, इश्क में मरना, प्यार किया तो क्या डरना. कुछ इसी तर्ज पर नवादा में एक किशोर और युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बेताब किशोर मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद लाल बीघा के मंदिर में शादी के बंधन में नजर आ रहे हैं. शादी का वीडियो बुधवार देर रात की है. किशोर पकरीबरामा का निवासी है. उसने कौआकोल की रहने वाली युवती के साथ रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से शादी रचाली.

ये भी पढ़ें : Matric Exam: घर पर रखी थी मां की अर्थी, बेटी पहुंची मैट्रिक की परीक्षा देने

वीडियो हुआ वायरल :यही नहीं शादी करने का 26 सेकेंड का वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि हम यह वीडियो नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि लड़का नाबालिग है. हालांकि इस वीडियों में स्थानीय कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं. जो खुशी-खुशी नव दंपति को आशीर्वाद भी दे रही हैं.

लोगों ने दिया आशीर्वाद: जानकारी के अनुसार, किशोर और युवती दोनों काफी लंबे समय से प्यार कर रहे थे. किशोर की मैट्रिक की परीक्षा होने के कारण दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे. युवक परीक्षा समाप्त करने के बाद देर रात युवती को लेकर सूर्य मंदिर पहुंचा. दोनों को मंदिर में देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पहले तो दोनों लोगों की भीड़ जुटते ही सकपका गये, लेकिन युगल जोड़ों को दोख कर लोगों ने कुछ नहीं बोला. शादी के जोड़े में देख लोगों ने प्यार लुटाया.

शादी के बाद बाइक से चले गये दोनों:शादी के रस्म के बाद लोगों के आशीर्वाद से गदगद दंपति मोटरसाइकिल से चले गए. दोनों के जाने के बाद देर रात तक शादी की चर्चा होती रही. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

घर वालों ने बनाई दूरी :किशोर का कहना था कि चुंकि उसकी उम्र 16 साल है इसलिए कोर्ट मैरिज भी नहीं हो सकता है. इसलिए भागने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. इधर लड़के और लड़की के परिवार वालों से बातचीत करने पर ऑफ कैमरा लोगों ने कहा कि अब उनका उससे कोई संबंध नहीं है. मामला अतरजातीय विवाह से भी जुड़ा है इसलिए परिवार वाले कह रहे हैं कि जहां जाना है जाए, मेरे लिए मर गए हैं. इधर पुलिस थाने में मामला नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details