नवादा: जब परिवार वाले दो प्रेमी के प्यार को समझ नहीं पाते तो अक्सर जोड़ा घर से भाग कर शादी कर लेता है. ऐसा ही एक मामलाजिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव से सामने आया है. शंकर और रेखा ने किसी की परवाह किए बगैर घर से भागकर शादी कर ली. लेकिन जब ये घर लौटे तो घरवालों ने दोनों को उल्टे पैर घुमा दिया.
यह भी पढ़ें- राहुल के प्यार में पागल तब्बू गया से पहुंची सिवान.. थाने में लिए 7 फेरे
दरअसल तेलबीघा गांव निवासी रामानंद चौहान का पुत्र शंकर कुमार ने नालंदा जिला के बेला गांव की रहने वाली स्व. विजेंद्र चौहान की पुत्री रेखा कुमारी से नवादा के संकट मोचन मंदिर (Nawada Sankat Mochan Temple) में प्रेम विवाह कर लिया है. प्रेमी युगल ने बताया कि, हमलोग 2019 से एक दूसरे को जानते हैं, प्यार करते हैं. हमने एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई है. किसी भी हाल में एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ेंगे. एक दूसरे से किए वादे को पूरा करने के लिए हमने अपने रिश्ते को एक नाम दिया है, शादी कर ली है. हम दोनों ने नवादा के संकट मोचन मंदिर में विवाह कर लिया है.
यह भी पढ़ें-बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED
वहीं प्रेमी शंकर कुमार ने कहा कि, "शादी के बाद अपने परिवार को आशीर्वाद लेने के लिए घर गए थे. लेकिन हमारे माता-पिता ने हमें घर से जली कटी सुनाकर निकाल दिया. परिजनों ने कहा कि, अगर हमारे साथ रहना है तो लड़की को उसके घर छोड़कर आओ, तभी रहने देंगे. शादी के तुरंत बाद हम दोनों नगर थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाए हैं. हमने पुलिस को भी बताया कि, हम दोनों साथ रहना चाहते हैं, हम लोग बालिग हैं. हमारे माता-पिता घर में रखना नहीं चाह रहे हैं, हमें न्याय चाहिए."
वहीं लड़की जो अब शंकर की धर्मपत्नी है ने कहा कि, "हमारे पिताजी इस दुनिया में नहीं है. मेरी मां इस शादी के खिलाफ नहीं है. हमने वादा किया था कि, हमलोग साथ जिएंगे और साथ मरेंगे. हमारे परिवार के लोग हम दोनों को पति -पत्नी मानने को लेकर तैयार हैं, लेकिन लड़के का परिवार इस शादी से खुश नहीं है."
यह भी पढ़ें- बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी
बहरहाल प्रेमी जोड़े ने नगर थाने में न्याय (lovers reached police station in nawada) की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने भी न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती लड़के के घरवालों को समझाना है. लड़के के घरवाले इस शादी के खिलाफ हैं. हालांकि लड़की के घरवालों को इस शादी से कोई एतराज नहीं है. अब इस मामले में पुलिस की भूमिका काफी अहम हो जाती है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP