बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: खलिहान में रखे धान में आग लगने से लाखों का नुकसान

प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के चमोथा गांव में खलिहान में रखे धान की ढेर में आग लग गई. जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. इस आग की घटना में किसान का सात से आठ बीघा धान पुंज की नेवारी जलकर राख हो गए.

nawada
खलिहान में रखे धान में आग

By

Published : Dec 20, 2020, 1:59 PM IST

नवादा: जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के चमोथा गांव स्थित खलियान में धान में आग लगने से किसान की लाखों की संपत्ति जलकर राख हाे गई. मुरहेना पंचायत के सहदेव प्रसाद के पुत्र कृष्णा यादव के खलिहान में रखे हुए 15 हजार नेवारी की पूंजी में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

धान की सारी फसल जलकर राख
किसान ने बताया कि आग लगने से हमारे खेतों से उपजे हुए धान की सारी फसल जलकर राख हो गई है. घटना रात में होने के कारण जब तक ग्रामीण को पता चला तब तक किसानों का धान जलकर बर्बाद हो चुका था. इस आग की घटना में किसान के सात से आठ बीघा धान पुंज की नेवारी जलकर राख हो गए.

मुआवजे को लेकर आगे की कार्रवाई की मांग
इस आग किसानों का लाखों की संम्पत्ति जलकर बर्बाद होने की बात बताई जा रही है. इस घटना के बाद पीड़ित किसान ने इसकी लिखित जानकारी सीओ अनील प्रसाद को देने की बात कही है. इधर जिलाधिकारी अनिल प्रसाद ने कहा कि आवेदन दी जाएगी तो कर्मचारी से जांच करा कर उचित मुआवजे को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details