बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोलकाता से नवादा आ रहे रिफाइन तेल से लदे ट्रक में लूट, ड्राइवर और खलासी को बेहोश कर फेंका

कोलकाता से झारखंड के रास्ते नवादा आ रहे रिफाइन तेल से लदे एक ट्रक को अपराधियों ने लूट (Loot in Nawada) लिया. जबकि ड्राइवर और खलासी को बेहोश कर सड़क किनारे फेंक दिया. घटना की सूचना के बाद रजौली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

न

By

Published : Apr 1, 2022, 1:39 PM IST

नवादाः कोलकाता से बिहार के नवादा आ रहे एक रिफाइन तेललदे ट्रक को हथियारबंद अपराधियों ने लूट (Loot In Refined Oil Loaded Truck In Nawada) लिया. इस दौरान लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी का हाथ-पैर बांधकर बेहोश कर दिया और उन्हें कोडरमा घाटी में ही सड़क किनारे फेंक दिया. बाद में पेट्रोलिंग पुलिस ने उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद रजौली थाना पुलिस (Rajauli Thana Police) मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःगैस टैंकर के ड्राइवर और खलासी से लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली, एक की मौत

ड्राइवर ने सुनाई आपबीतीःइलाज के बाद जब ड्राइवर को होश आया तो उसने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. ड्राइवर छोटू यादव बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा गांव निवासी फोकन यादव का पुत्र हैं. जबकि खलासी गौरव कुमार भी उसी गांव के कुंदन यादव के पुत्र बताए जाते हैं. ड्राइवर ने बताया कि कोलकाता से 21 टन रिफाइन तेल लेकर नवादा आ रहे थे. गोला रोड में तेल उतारना था. झारखंड के बरही चौक पर चाय पीने के बाद वो लोग नवादा की तरफ आगे बढ़े. चार किलोमीटर आगे बढ़ने पर एक ट्रक से अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रास्ता रोक दिया.

ये भी पढ़ें-पटना में युवक को पहले हाथ-पांव बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

जबरन पिलाया नशीला पदार्थः ड्राइवर के अनुसार ट्रक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ड्राइवर और खलासी को कब्जे में लेकर अपने ट्रक में बिठा लिया. उसके बाद दोनों के साथ मारपीट की गई. फिर जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिस वजह से दोनों बेहोश हो गए. इससे आगे की वारदात की जानकारी चालक और खलासी के पास नहीं थी. वहीं, पेट्रोलिंग पुलिस के अनुसार रात में करीब एक बजे एनएच गश्ती दल चेकपोस्ट के समीप काराखूंट के पास पहुंची, जहां ड्राइवर और खलासी दोनों बेहोशी की हालत में मिले.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस सिलसिले में रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ड्राइवर और खलासी के बयान के आधार पर झारखंड के बरही से कुछ दूर बाद घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पीड़ित चालक और खलासी काे घटनास्थल का सत्यापन कराने के लिए झारखंड के बरही ले गई. उसके बाद लूटकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में जुट गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details