नवादा:बिहार के नवादा में गिट्टी व्यवसायीको अपराधियों ने (Loot From Gittee Trader In Nawada) लूट लिया. जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पोक्सी गांव के नजदीक बदमाशों ने एक गिट्टी व्यवसायी को तेज धारदार हथियार से हमला कर 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. जख्मी व्यापारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि व्यवसायी तगादा कर कादिरगंज से रुपए ले जा रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. जख्मी की पहचान केसौरी गांव निवासी स्व संजय सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट, CCTV फुटेज आया सामने
गिट्टी व्यवसायी से लूट :मिली जानकारी के अनुसार जख्मी दीपक कुमार गिट्टी का व्यवसाय (Crime In Nawada) करते हैं. आज सुबह वो कादिरगंज से तगादा कर बाइक से बैग में 3 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे, तभी पोक्सी गांव के समीप सुनसान स्थान पर चार की संख्या में रहे अपराधियों ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उनके पास बैग में रखे 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
व्यापारी से 3 लाख की लूट :फिलहाल जख्मी व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि- 'प्रथम दृष्टया मारपीट का मामला प्रतीत हो रहा है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है. लूट की मामले की पुलिस जांच कर रही है.'