नवादा: जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन के तरफ से किराना, सब्जी, फल, दूध और दवा के दुकानों को ही खोलने की अनुमति है. इसके बावजूद शहर में कंप्यूटर की दुकानों के साथ-साथ मोबाइल की दुकानें भी खोली जा रही है.
प्रशासन ने सख्त आदेश है कि सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक ही किराना की दुकानें खुलेंगी. इसके बावजूद गोला रोड के व्यवसायी माल लोड और अन लोड करने के चक्कर में पूरे दिन दुकान को खोले रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान कंप्यूटर के दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद मेन रोड में कंप्यूटर की दुकानें खुली रहती हैं. वहीं, सुबह के 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक गोला रोड में जाम की समस्या बनी रहती है.