बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP ने शुरू किया सदस्यता अभियान, बोले प्रभारी- इन 3 सीटों पर पार्टी ठोकेगी दावेदारी

लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. लोजपा के मगध प्रमंडल प्रभारी सह पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने बताया कि सदस्यता अभियान से हर एक पंचायत में कम से कम 500 सदस्य बनाना पार्टी का उद्देश्य है.

nawada
LJP ने शुरु किया सदस्यता अभियान

By

Published : Dec 25, 2019, 10:20 PM IST

नवादाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के प्रसाद बिगहा स्थित भोजपुरी सिटी पैलेस में सदस्यता अभियान चलाया गया. पार्टी के मगध प्रमंडल प्रभारी सह पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत इसकी शुरुआत की.

25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य
लोजपा के मगध प्रमंडल प्रभारी सह पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने बताया कि सदस्यता अभियान से हर एक पंचायत में कम से कम 500 सदस्य बनाना ही पार्टी का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

समर्पित कार्यकर्ता होंगे उम्मीदवार
पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा तीन सीटों पर अपना दावा पेश करेगी. जिसमें रजौली, नवादा और गोविंदपुर शामिल हैं. इसमें से जो भी सीट पार्टी को मिलेगी, उसपर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उम्मीदवार होंगे.

LJP ने शुरू किया सदस्यता अभियान

14 अप्रैल को रैली का आयोजन
मौके पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कई लोगों को सदस्यता दिलाई. 14 अप्रैल 2020 को लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसके जरिए पार्टी अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details