बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश पर चिराग पासवान का वार, बोले- बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत खराब - लोक जनशक्ति पार्टी

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने अपने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के गांवों में अभी बुनियादि सुविधाओं का घोर आभाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को अभी बहुत कार्य करने की जरुरत है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

By

Published : Feb 29, 2020, 4:04 AM IST

नवादा: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते है कि बिहार में बहुत विकास हुआ है, लेकिन गांवों में अभी भी बुनियादि सुविधा का घोर आभाव है.

'बिहार में बहुत कार्य करने की जरुरत'
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन धर्म का मतलब यह नहीं कि गलतियों पर चुप्पी साध लिया जाए. उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत कार्य करने की जरुरत है. चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में हु. इसका मतलब यह थोड़ी ना है कि मैं गलतियों पर साथ देता रहूं. गठबंधन में होने का मेरा फर्ज बनता है कि मैं इन चीजों को सामने रखूं. अगर ऐसा हुआ होता तो दिल्ली चुनाव हमलोग नहीं हारते.

पेश है रिपोर्ट

बिहार के यात्रा पर चिराग पासवान
बात दें कि इन दिनों चिराग अपने 'बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट यात्रा' के दौरान विजन डॉक्यूमेंट के लिए मेटेरियल जुटाने में लगे हैं. उनका कहना है कि हमें बिहार को विकसित राज्यों की सूची में फर्स्ट स्थान दिलाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details