बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada liquor smuggling: 20 लाख की शराब बरामद, तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Etv Bharat Bihar

Nawada News बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है. ताजा मामला नवादा का है जहां, 20 लाख की शराब बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 10:33 PM IST

नवादा : बिहार में शराबबंदी के बाद भी राज्य में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है. हलांकि पुलिस शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जिले के कादिरंगज ओपी क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की शराब बरामद की है. शराब के साथ एक शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के बारे में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंःLiquor In Vaishali: बिहार में मिल रहा 'मुंह फोड़वा दारू'.. 40 रुपया में 1 ग्लास

6 हजार लीटर जब्तः नवादा में शराब के खिलाफ कार्रवाई यह पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई बार पुलिस ने कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है. इस दौरान कई तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिर भी तस्कर बिहार में शराब की तस्करी करने से नहीं मान रहे. 19 जनवरी को पुलिस ने गोविंदपुर प्रखंड में 6 हजार लीटर महुआ शराब जब्त की थी. इस दौरान पुलिस ने तीन शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया था. हलांकि पुलिस की इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई थी. पुलिस की कार्रवाई से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए थे.

5 तस्कर गिरफ्तारः नवादा में पुलिस लगातार शराब के खिलाफ कार्रवाई करती रही है. 18 जनवरी को भी पुलिस ने शराब के खिलाफ कार्रवाई में 1000 लीटर शराब जब्त की थी. इस दौरान 5 तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यह कार्रवाई रजौली थाना क्षेत्र के नावाडीह जंगल में की थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 बाइक भी बरामद की थी. लगातार पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भी तस्कर में खौफ नहीं है. बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details