नवादा: उत्पाद विभाग ने नगर थाना क्षेत्र के अषाढी गांव में छापेमारीकर अर्द्ध निर्मित मकान से 88 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. कार्रवाई उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य के नेतृत्व में की गई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अषाढी गांव के समीप एक अर्द्ध निर्मित मकान के झाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई की गई जिसमें 88 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई है. (liquor seized from half built house in Nawada)
ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी - 'शराबबंदी खत्म करना है तो खुलकर बोले BJP, लेकिन वो भाग जा रही है"
अर्द्ध निर्मित मकान से विदेशी शराब जब्त:टीम की छापेमारी की भनक पहले ही शराब कारोबारी को हो चुकी थी. जिसका फायदा उठाते हुए कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. फिलहाल कारोबारी की पहचान कर आगे की कार्रवाई में उत्पाद विभाग जुट गई है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हैं वहीं अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं. उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इन सबके बावजूद शराब को गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.