नवादा: बिहार के नवादा में बाइक से जा रहे एक दंपती पर मंगलवार को बिजली (Lightning fell on couple in Nawada )गिर गई. वज्रपात की चपेट में आने से पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से झुलस गया. यह घटना मंगलवार को परना डाबर थानाक्षेत्र के भोलाकुरहा गांव के पास हुई. हादसे के वक्त दंपती बाइक पर सवार हो उधर से गुजर रहे थे. पत्नी सुनैना देवी की मौत घटनास्थल (Woman died due to lightning ) पर ही हो गई. वहीं पति मिथलेश रविदास झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंःनवादा में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, एक घायल
आपदा के तहत मुआवजे की मांगः झुलसने से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के सहारे सिरदला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक दीपेंद्र कुमार, मनीष कुमार और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ डॉ. राजेश कुमार दिनकर, सीओ गुलाम सरवर, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. चौबे मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव राजवंशी, सांढ़ मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष लालू चौधरी, चौबे पैक्स अध्य्क्ष जगदेव प्रसाद आदि ने स्वजनों को सांत्वना देकर आपदा प्रबंध से मुआवजा सहायता राशि दिलाने की मांग की है.