बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कन्या मध्य विद्यालय नरहट में हुआ पुस्तकालय का उद्घाटन, गरीब बच्चों को मिलेगा लाभ - Library inaugurated at Kanya Middle School

नरहट में कन्या मध्य विद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. उद्धघाटन के बाद पुस्तकालय कक्ष में स्कूली बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए बीडीओ ने बताया कि यह पुस्तकालय आपके उच्य शिक्षा प्रतियोगिता की तैयारी के लिए है. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए पुस्तकालय खोल गया है.

पुस्तकालय
पुस्तकालय

By

Published : Mar 3, 2021, 3:22 AM IST

नवादा: ग्रामीण बच्चों को बेहतर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार ने प्रत्येक पंचायतों में पुस्तकालय खोला जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय नरहट में पुस्तकालय खोला गया. इस पुस्तकालय का पंचायत के मुखिया मनौअर हुसैन, बीडीओ राजमिति पासवान और प्रधान शिक्षक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

उद्धघाटन के बाद पुस्तकालय कक्ष में स्कूली बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए बीडीओ ने बताया कि यह पुस्तकालय आपके उच्य शिक्षा प्रतियोगिता की तैयारी के लिए है. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए पुस्तकालय खोल गया है.

पढ़ें:ड्रैगन फ्रूट और समेकित कृषि प्रणाली को देखने बेगूसराय पहुंचे नवादा के किसान

पुस्तकालय में एनसीईआरटी की किताब उपलब्ध
इस पुस्तकालय में एनसीईआरटी का 6 से 12 कक्षा तक की पुस्तक उपलब्ध कराया गया है. बैंक, रेलवे, एसएससी, बीपीएससी आदि विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए पुस्तक उपलब्ध कराया गया हैं. यहां बैठ कर आप लोग विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं. यह पुस्तकालय भवन सिर्फ और सिर्फ शिक्षाग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बनाया गया है.

पुस्तकालय से गरबी बच्चों को मिलेगा लाभ
बीडीओ ने सभी स्कूल के शिक्षक, जनप्रतिनिधि, मुखिया से अनुरोध किया कि आप लोग प्रचार प्रसार करें ताकि पंचायत में खोले गए पुस्तकालय से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि जो बच्चा बड़े कोचिंग संस्थानों में शिक्षाग्रहण करने में सक्षम नहीं है वैसे छात्र-छात्राओं के लिए इस पुस्तकालय से काफी लाभ होगा.

बीडीओ ने बताया कि दस पंचायत वाला नरहट प्रखंड में 8 पंचायतों में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर सीओ रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details