बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में आभूषण दुकान में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - दीवार काटकर लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी

नवादा में चोरों ने दुकान की दीवार काटकर लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली (Jewelry worth lakhs stolen by cutting wall). घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी
ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी

By

Published : Dec 23, 2022, 7:17 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोह बाजार में एटीएम के समीप गणपति ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी (Lakhs stolen in jewelery shop in Nawada) की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गये. दुकानदार के मुताबिक लगभग 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के ज्वेलरी चोरी की गई है. गुरुवार की अहले सुबह में चोरों ने बाउंड्री को फांद कर पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखे आलमारी का लॉकर तोड़कर आभूषण चोरी करके फरार हो गया.

ये भी पढे़ं- फुलवारी शरीफ में शटर काटकर दुकान से 8 लाख के मोबाइल की चोरी, देखें वीडियो

ज्वेलरी शॉप में चोरी: आभूषण दुकानदार रोह निवासी सौरव कुमार बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर ने जैसे ही सीसीटीवी कैमरे के सामने देखा उसकी एक तस्वीर कुछ सेकेंड की सामने आ गई. सीसीटीवी कैमरे में आए चोर के चेहरे का फुटेज सार्वजनिक कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक चोरों द्वारा दूसरे दुकान पर भी हाथ साफ करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वहां से फरार हो गये.

दीवार तोड़कर लाखों की चोरी: जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान के अंदर पीछे का दीवार टूटा हुआ है. तिजोरी का लॉकर भी टूटा हुआ था तभी इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष से थाने में अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में आए चोर के उस चेहरे की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस की बेहतर पेट्रोलिंग व्यवस्था रहने के कारण ही दूसरी घटना होने से बच गई. पहली घटना चोरों के द्वारा अंदर ही अंदर घर से पीछे से प्रवेश किया गया .जिसके कारण पुलिस को भी भनक नहीं लगा और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details