बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बंद घर से चोरों ने की लाखों की चोरी, दो चोर चढ़े ग्रामीणों के हत्थे - thief arrest in nawada

नवादा के मिर्जापुर में चोरों ने बंद घर से लाखों की चोरी की है. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने दो चोर को धर दबोचा और उनकी जमकर धुनाई कर दी. इन दोनों चोरों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि तीसरा चोर नकद समेत सोने चांदी के जेवरात लेकर भागने में सफल रहा.

theft in nawada
theft in nawada

By

Published : Dec 29, 2020, 6:01 PM IST

नवादा:चोरों के आतंक से जिलेवासी काफी परेशान हैं. आए दिन जिले में घट रही चोरी की घटनाओं से जिले के लोग दहशत में जीने को विवश हैं. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में चोरों ने एक बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया.

बंद घर से लाखों की चोरी
चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. बताया जाता है कि सोमवार की रात घर के मालिक किसी काम से घर में ताला बंद कर बाहर गए हुए थे. तभी चोरों ने बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार चोरों की पहचान गोविंदपुर बाजार निवासी भुनेश्वर साव के पुत्र दीपक साव और पांचू मिस्त्री के पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में की गई है.

दो चोरों की जमकर धुनाई
ग्रामीणों की तत्परता के कारण चोरी कर भाग रहे 3 चोर में से 2 को पकड़ लिया गया. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद नगर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पुलिस अभिरक्षा में दोनों शातिर चोर का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details