नवादा: मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के उपर बाजार का है. जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के बंद घर में चोरी(Theft in CISF Inspector House) की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी काटकर घर में रखे नगदी, जेवरात समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-नवादा में चोरों का तांडव, कपड़ा और ज्वेलरी दुकान से साढ़े 19 लाख की चोरी
इलाज कराने गया था परिवार: सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के भाई यशवंत कुमार ने बताया कि हम नवादा में रहते हैं और भाई भी ड्यूटी पर रहते हैं. पिताजी और मां घर पर रहते हैं, मंगलवार को पिता जी के पेट में दर्द हुआ और इलाज कराने नवादा चल गए. घर पर कोई नहीं था. जब हमलोग नवादा से इलाज कर वापस लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे की कुंडी कटी हुई है और अंदर का सभी सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखे जेवर और नगदी चोरी गायब है. जिसमें नगद और सोना-चांदी के जेवरात समेत लाखों रूपया का सामान चोरी हुआ है.