बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में दिवाली की रात लाखों के आभूषण और 74 हजार नकदी की लूट, एक अपराधी गिरफ्तार

नवादा में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है अपराधी हथियारों के बल पर लाखों के आभूषण और 74 हजार नकदी की लूट ले गये. हालांकि एक अपराधी पकड़ा गया है.

nawada
nawada

By

Published : Nov 5, 2021, 5:07 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले के पकरीबरावां में अपराधियों ने हथियारों के बल पर बड़ी लूट की घटना को (Crime in nawada) अंजाम दिया है. मामला गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है. इस घटना में अपराधियों ने घरवालों को रिवॉल्वर के बल पर कमरे में बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया (Robbery In Nawada) गया. लूट के बाद भागते हुए चार अपराधियों में से एक को घरवालों ने धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: सास-बहू के झगड़े से परेशान होकर पति पहुंचा थाने.. मां-बहन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित पकरीबरावां के मेन रोड निवासी हिरामन साव के पुत्र किशोरी साव ने बताया कि बीते गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे चार अपराधी घर में घुसे. रिवॉल्वर के बल पर सभी को बंधक बनाते हुए 74 हजार नकदी समेत बक्से में रखे सोने व चांदी के करीब 5 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि उस वक्त वे ऊपर के कमरे में सोए थे. भनक लगते ही शोर मचाना शुरू किया. शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे. इस दौरान मो. इरफान नामक अपराधी पकड़ा गया. उन्होंने यह भी बताया कि जाते-जाते अपराधियों ने पकड़े गए अपराधी को छोड़ देने को कहा. नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने पकरीबरावां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना स्थल से 300 मीटर दूर पकरीबरावां थाना है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड की दस्तक के साथ ही पकरीबरावां में अपराधी सक्रिय हो गए हैं. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि देखने को मिला, जहां अपराधियों ने मौके का फायदा उठाकर घर में प्रवेश किया. तत्पश्चात, रिवॉल्वर के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. शोर मचाने के बाद लोग जागे. तब तक चार में से तीन अपराधी लूट के सामान के साथ फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें: नवादा में मवेशी चराने गयी नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, महिला थाने में केस दर्ज

पकरीबरावां बाजार में मेन रोड में बड़ी लूट की घटना पकरीबरावां पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़ा कर रहा है. रात्रि करीब 1-2 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. मेन रोड में पुलिस का यह हाल है तो गली-मोहल्लों की बात करना बेमानी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की पेट्रोलिंग ठीक रहती और अपराधियों में पुलिस का भय रहता. लोगों ने पुलिस कप्तान से पकरीबरावां में रात्रि गश्ती में तेजी लाने की मांग की है.

इस संबंध में पकरीबरावां थानेदार नागमणि भास्कर ने बताया कि ये लूट नहीं है. घर में घुसा था. उसे पकड़कर पुलिस कस्टडी में दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details