नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले के पकरीबरावां में अपराधियों ने हथियारों के बल पर बड़ी लूट की घटना को (Crime in nawada) अंजाम दिया है. मामला गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है. इस घटना में अपराधियों ने घरवालों को रिवॉल्वर के बल पर कमरे में बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया (Robbery In Nawada) गया. लूट के बाद भागते हुए चार अपराधियों में से एक को घरवालों ने धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: सास-बहू के झगड़े से परेशान होकर पति पहुंचा थाने.. मां-बहन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित पकरीबरावां के मेन रोड निवासी हिरामन साव के पुत्र किशोरी साव ने बताया कि बीते गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे चार अपराधी घर में घुसे. रिवॉल्वर के बल पर सभी को बंधक बनाते हुए 74 हजार नकदी समेत बक्से में रखे सोने व चांदी के करीब 5 लाख रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए.
उन्होंने बताया कि उस वक्त वे ऊपर के कमरे में सोए थे. भनक लगते ही शोर मचाना शुरू किया. शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे. इस दौरान मो. इरफान नामक अपराधी पकड़ा गया. उन्होंने यह भी बताया कि जाते-जाते अपराधियों ने पकड़े गए अपराधी को छोड़ देने को कहा. नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने पकरीबरावां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना स्थल से 300 मीटर दूर पकरीबरावां थाना है.