बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बुजुर्ग को बंधक बनाकर अपराधियों ने घर से लूटे लाखों के सामान, जांच में जुटी पुलिस - Mufassil Police Station

नवादा में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. हथियार बंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बुजुर्ग को बंधक बानकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिए है. वहीं, बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Lakhs looted in house by taking elderly hostage in Nawada
Lakhs looted in house by taking elderly hostage in Nawada

By

Published : Sep 14, 2021, 10:37 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है. सोमवार की देर रात झुनठी गांव ( Jhunthi Village ) में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. यहां हथियारों से लैस आठ की संख्या में अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया. घर में अकेले बुजुर्ग को बंधक बनाकर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और जेवर, नकदी सहित लगभग पांच लाख के सामान लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -आधी रात किराना व्यवसायी के घर में लुटेरों का तांडव, 10 लाख की संपत्ति लूटी

घटना के संबंध में पीड़ित के बेटे विवेक कुमार ने बताया कि हम सब परिवार बाहर गए थे और हमारे पिता बृजनंदन प्रसाद यादव घर में अकेले थे. उसी दौरान हथियार से लैस 8 की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश किया और हमारे पिता का पैर हाथ बांधकर उनके साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मुझे फोन आया था कि अपराधियों ने घर में घुस सामान लूट लिए है और पति के साथ मारपीट की है.

देखें वीडियो

पीड़ित के बेटे ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में हम लोग घर पहुंचे. जहां पिता को अपराधियों ने बांधकर उसी तरह छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि लूटपात के दौरान अपराधियों ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

लूट की घटना का जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद और मुफस्सिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कुछ पुराना विवाद भी चल रहा है. इस मामले पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -

हाजीपुर: स्वास्थ्यकर्मी के घर में दिनदहाड़े डकैती, 15 लाख के गहने लूटे

पटना में बंद मकान से लाखों के गहने और नकदी चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details