नवादा:बिहार के नवादा जिले में एकसड़क दुर्घटना (Road Accident in Nawada) में अधेड़ मजदूर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ना चाहा, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने शव को लेकर नवादा जैन मंदिर के निकट सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-नवादा में अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठी दो महिलाओं को रौंदा, मौत
दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एन एच 31 केंदुआ गांव के निकट सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि शिव नगर जैन मंदिर के पास के निवासी बलेश्वर मांझी के पुत्र गौरी मांझी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. गौरी मांझी मजदूरी का काम करता था. भोजन करने के लिए होटल गया था.
उसी दौरान एफसीआई गोदाम केंदुआ के निकट एक ट्रक चालक ने सीधा ट्रक उन पर चढ़ा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ना चाहा, लेकिन ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया. फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने शव को लेकर नवादा जैन मंदिर के निकट सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की.