बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो बसों में भरकर ले जाए जा रहे थे मजदूर, नवादा में ठेकेदार की 'चंगुल' से निकले बाहर - नवादा में दो बसों में मजदूर

नवादा में दो बसों से मजदूरों को हिरासत में लिया गया है. ठेकेदार उन्हें ईंट भट्ठा में काम कराने को लेकर लखनऊ ले जा रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई. बता दें कि बस में बच्चे और बूढ़े भी थे.

नवादा
नवादा

By

Published : Oct 5, 2021, 4:12 PM IST

नवादा: मजदूरी के लिए नवादा जिले से अन्य राज्यों में ले जाए जा रहे दो बस में सवार मजदूरों को श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी (Labor Superintendent Poonam Kumari) ने पुलिस केंद्र के नजदीक हिरासत में ले लिया है. दोनों बसों में मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा था. जिसे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में भेजना था. इस संबंध में दो ठेकेदारों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है. बस में बच्चे और बूढ़े भी थे.

यह भी पढ़ें- नवादा: मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को मिला काम, 2400 लेबर कर रहे हैं काम

इस बाबत श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. दो बसों में मजदूरों को भरकर दूसरे राज्य पलायन ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई. बसों को जब्त कर उसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. जिसके आलोक में नवादा पुलिस केंद्र के समीप दो बसों में जा रहे मजदूर को रोककर वाहन जब्त कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि दो ठेकेदारों की पहचान कर ली गई है. जिसके विरुद्ध मामला भी दर्ज कर लिया गया है. मजदूरों ने बताया कि हम सब उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला अन्तर्गत नवाबगंज ईंट भट्ठे पर ईंट बनाने के लिए जा रहे थे. हमें काम दिलाने के लिए ठिकेदार ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- घर लौट रहे मजदूरों को काम की दरकार, सरकार के लिए रोजगार मुहैया कराना बड़ी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details