बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: 15 दिन पहले पुत्र होने की खुशियां मातम में तब्दील, पिता की करंट लगने से हुई मौत - Bihar News

नवादा में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक मजदूर 15 दिन पहले ही पिता बना था. घर में खुशी का माहौल था, जो अब गम में तब्दील हो गया है. मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं बच्चों को पता ही नहीं कि उनकी मां क्यों रो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 6, 2023, 6:10 PM IST

नवादा: घर में नन्हा मेहमान आया था. नवजात के पिता और मां काफी खुश थे. अभी खुशी के 15 दिन भी नहीं गुजरे थे कि एक भयानक हादसा हो गया और पिता की मौत हो गयी. यह दर्दनाक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव की है. यहां एक मजदूर की मौत 440 बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने (Laborer Died Of Electrocution In Nawada) से हो गयी. कल तक जिस घर में पुत्र होने की खुशिया मनाई जा रही थी. आज वहां मातम पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें:लापरवाही: जमुई में शख्स पर टूटकर गिरा 11 हजार वोल्टेज, चंद सेंकेंड में लग गई शरीर में आग, मौत

करंट लगने से बुरी तरह से झुलसा: मृतक की पहचान अमीपुर गांव के ब्रह्मदेव चौहान के पुत्र 28 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक के भाई प्रहलाद कुमार ने बताया कि वह मजदूरी का काम था. गांव में ही एक मकान निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान बीते रविवार देर शाम वह 440 वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:नवादा में खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

15 दिन पहले पुत्र ने लिया था जन्म:मृतक राजेश 15 दिन पहले ही पिता बना था. उसके घर पुत्र ने जन्म लिया था. लेकिन अचानक युवक की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया है. पत्नी चांदनी देवी, 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, 7 वर्षीय पुत्री मुरी कुमारी, 5 वर्षीय कल्पना सहित 15 दिन का एक बेटा का सहारा पिता का सिर से उठ गया है. घटना के बाद से पत्नी चांदनी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है. मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details