नवादा:बिहार केनवादा में ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत(Laborer died after hit by a train) हो गई है. हादसा रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.
पढ़ें-नवादा: ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, पिछले 4 दिनों में हो चुकी है 3 मौतें
"भाई मजदूरी का काम करके अपने घर लौट रहा था. तभी रेलवे गुमटी के पास जमालपुर सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई."-कारू कुमार, मृतक का भाई
युवक की हुई पहचान:मृतक युवक की पहचान डोभरा मुहल्ला निवासी शंकर सिंह के पुत्र प्रेम सागर के रूप में की गई है. युवक मजदूरी कर के घर लौट रहा था तभी जमालपुर सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
युवक ने कान में लगाया था हेडफोन: बता दें कि घटना के समय युवक कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, इसी दौरान गया की ओर से ट्रेन आ गई, ट्रेन हॉर्न बजाती रही, लेकिन युवक को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था और वह आगे की ओर बढ़ा जा रहा था, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया.
पढ़ें-जल्दबाजी ना करें..! ट्रेन से कटकर तीन की मौत, भागलपुर से जा रहे थे खगड़िया