नवादा: नारदीगंज-वनगंगा जेठीयन मार्ग में सुंदरवन गांव के पास ट्रैक्टर से गिरने के बाद कुचलकर एक मजदूर की मौत (Laborer Died After Falling From Tractor) हो गयी. मृतक नालंदा जिले के कतरीसराय थाना (Katrisarai Police Station) के बजरा का रहने वाला था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
बताया जाता है कि रविवार को तकरीबन 5 बजे सुबह में वारिसलीगंज से एक ट्रैक्टर सीमेंट लेकर गया जिले के अरई गांव जा रहा था. उसी ट्रैक्टर पर मजदूर के रूप में बजरा निवासी सुनील कुमार भी सवार था. इसके साथ अन्य कई मजदूर भी ट्रैक्टर के ऊपर सवार थे. इसी बीच जब ट्रैक्टर सुंदरवन के समीप पहुंचा तो चालक ने ब्रेक लिया. तभी वह डल्ला से नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. मजदूर अनिल कुमार की उम्र 25 साल थी.
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े. काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और घटना की सूचना परिजन और पुलिस को दी. अनिल कुमार अपने नाना के घर में वारिसलीगंज थानांतर्गत बासोचक निवासी सितो मांझी उर्फ सीताराम मांझी के यहां रह रहा था. चश्मदीद बासोचक निवासी मजदूर राजबल्लभ मांझी ने बताया कि गांव के कपिल यादव का पुत्र भुल्ला यादव ट्रैक्टर चालक था. उसी के कहने पर हमलोग वारिसलीगंज से ट्रैक्टर पर सीमेंट लाद कर गया जिले के अरई गांव लेकर जा रहे थे. सभी ट्रैक्टर के ऊपर में सवार थे.