नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के दोना पंचयात के खीरनबीघा मे किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सपन कुमार सिंह ने की. किसानों को वैज्ञानिक तरीके से रबी, खरीफ और अन्य फसलों के लिए तकनीकी ज्ञान दिया गया, ताकि उनकी फसल में वृद्धि हो सके.
चौपाल के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि धान की बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदान किया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज, किसान पंजीयन, बैंक पासबुक, आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसकी जानकारी भी चौपाल के माध्यम से किसानों को दी गई है.
पशुपालन के बारे में भी दी गई जानकारी
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दिपेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायतों के चयनित एक गांव में संचालित किसान चौपाल में किसानों को फसलों के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, भूमि संरक्षण, उद्यान के अलावा कृषि से जुड़े हुए विविध कार्यक्रमों के बारे में जानकारी कृषि वैज्ञानिक देंगे.
तय समय सीमा पर होगा चौपाल का आयोजन
यह कार्यक्रम प्रखंड में तिथिवार आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे. किसान चौपाल में कृषि वैज्ञानिकों के अलावा किसान सलाहकार, किसान समन्वयक के अलावा प्रगतिशील किसान अन्य किसानों को खेती के वैज्ञानिक तरीके के बारे में जानकारी देंगे.