नवादा:बिहार केनवादा में किडनैपरचाचा को पुलिस ने गिरफ्तार (kidnapper uncle arrested in Nawada) कर लिया है. जिले के मिर्जापुर मोहल्ले से गायब हुए बच्चे को उसके चाचा ने ही चोरी किया था. चाचा ने अपने भतीजे को अपहरण कर उसे डेढ़ लाख रुपया में बेच दिया. नवादा पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद (Nawada police recovered child safely) कर लिया. इस मामले में पुलिस ने बच्चे का चाचा चंदन कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
ये भी पढ़ेंः नवादा में बच्चा चोरी की अफवाह, स्थानीय लोगों ने भिखारी को जमकर पीटा
बताया जाता है कि 4 अक्टूबर को दोपहर में शशि कुमार का सगा बड़ा भाई चंदन कुमार अपने 4 माह के भतीजे मयंक कुमार को गोद में लेकर खेला रहा था. इसी क्रम में बच्चे को लेकर गायब हो गया. काफी देर के बाद परिवार वाले बच्चे की खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने पर नगर थाना में इसकी सूचना दी.