बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में चाचा ने 4 माह के मासूम को डेढ़ लाख में बेचा, पुलिस ने किया बरामद - चाचा ने भतीजे को चोरी कर डेढ़ लाख में किया सौदा

नवादा से एक चाचा पर अपने ही मासूम भतीजे को चंद रुपए के लिए बेच देने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपित चाचा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मासूम बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

nawada
nawada

By

Published : Oct 7, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 5:54 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में किडनैपरचाचा को पुलिस ने गिरफ्तार (kidnapper uncle arrested in Nawada) कर लिया है. जिले के मिर्जापुर मोहल्ले से गायब हुए बच्चे को उसके चाचा ने ही चोरी किया था. चाचा ने अपने भतीजे को अपहरण कर उसे डेढ़ लाख रुपया में बेच दिया. नवादा पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद (Nawada police recovered child safely) कर लिया. इस मामले में पुलिस ने बच्चे का चाचा चंदन कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

ये भी पढ़ेंः नवादा में बच्चा चोरी की अफवाह, स्थानीय लोगों ने भिखारी को जमकर पीटा

बताया जाता है कि 4 अक्टूबर को दोपहर में शशि कुमार का सगा बड़ा भाई चंदन कुमार अपने 4 माह के भतीजे मयंक कुमार को गोद में लेकर खेला रहा था. इसी क्रम में बच्चे को लेकर गायब हो गया. काफी देर के बाद परिवार वाले बच्चे की खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने पर नगर थाना में इसकी सूचना दी.

मामले मेंतीन लोगों की गिरफ्तारी: पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू किया पुलिस ने आरोपी चाचा चंदन कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बच्चे के पिता शशि कुमार का कहना है कि उनका बड़ा भाई शराबी है. शराब के नशे में धुत रहने के कारण ऐसा किया.

"मेरा बड़ा भाई शराबी है और शराब के नशे में धुत रहने के कारण बच्चे को लेकर गायब हो गया. पावापुरी मेडिकल अस्पताल में कार्यरत विश्वजीत कुमार पाल को डेढ़ लाख रुपये में बच्चा दे दिया. जिनका पहले से कोई संतान नहीं संतान नहीं है." -शशि कुमार, बच्चे के पिता

ये भी पढे़ंःसिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार

Last Updated : Oct 7, 2022, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details