देहरादून/नवादा: केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड निक्कू कुमार को एसटीएफ ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया (kedarnath heli service Fraud arrest from nawada) है. इससे पहले भी इस गिरोह का एक सदस्य सेंटी कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बिहार के नवादा से गिरफ्तार किए गए निक्कू कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 38 वर्षीय निक्कू कुमार पुत्र शिवकुमार प्रसाद मूल रूप से बिहार जनपद नवादा ग्राम धनविगहा थाना वारिसलीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - नवादा में तांत्रिक के चक्कर में युवक की गोली मारकर हत्या, शव को छीनकर ले गए ग्रामीण
ऐसे करते थे धोखाधड़ी:केदारनाथ यात्रा सहित देश के कई धार्मिक स्थलों में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस गिरोह ने गूगल सर्च इंजन पर अपना फोर्जी फोन नंबर जारी किया था. किसी भी यात्री के द्वारा इस नंबर पर संपर्क करने के बाद अभियुक्तों द्वारा वाईफाई राउटर को पेड़ पर टांग कर हेली सेवा देने वाले व्यक्तियों को इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से हेली सेवा उपलब्ध कराने के झांसे में फंसाया जाता था. सामने वाले व्यक्ति को हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के नाम पर उनके ऑनलाइन बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की जाती थी. जिसके बाद उनके खातों में सेंधमारी कर धोखाधड़ी की जाती थी. ग्राहक का पैसा ट्रांसफर होने के बाद उसे एटीएम के माध्यम से निकाल लिया जाता था.
बता दें इससे पूर्व भी देश के कई धार्मिक स्थलों और मां वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश भी बिहार से संबंधित गिरोह के रूप में किया गया था. पवन हंस हेलीकॉप्टर यात्रा बुक कराने के नाम पर बिहार के नालंदा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि नवादा बिहार से ही अधिकांश हेली सेवा दिलाने के नाम पर फाइनेंशियल धोखाधड़ी की जा रही है. जिस पर अब सबकी नजर है.