बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सुशांत केस में बोली करणी सेना- CBI दबाव में काम किया तो ईंट से ईंट बजाने की रखते हैं ताकत - Karni army press conference in Nawada

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने कहा कि सुशांत केस मामले में गुनाहगार कोई भी हो, उसके समर्थक कोई भी हो, उसको बचाने वाला कोई भी हो, नहीं बचेगा.

nawada
करणी सेना

By

Published : Sep 29, 2020, 6:26 PM IST

नवादा: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नवादा पहुंचे. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सुशांत केस मामले में विलंब पर रोष व्यक्त किया है. इस मौके पर करणी सेना के महिला विंग की कृति राठौड़, संगठन मंत्री पंकज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे.

नवादा में करणी सेना ने किया प्रेस कॉन्फ्रेस

बुंदेलखंड स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव विजयभान सिंह के आवास पर करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की. सुशांत मामले में उन्होंने कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है. सुशांत मामला लंबा खींचता जा रहा है. इसलिए सुशांत केस मामले में सीबीआई जल्द रिपोर्ट दे. उन्होंने सीबीआई से मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले पर तुरंत निर्णय दे. ऐसा नहीं होता है तो करणी सेना मुंबई चलने के लिए आह्वान करेंगे. सवाल-जवाब में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के लाखों करणी सैनिक सड़कों पर लड़ने के लिए तैयार बैठे हैं.

करणी सेना

सुशांत मामले में दोषी को पकड़े

वहीं, जब संजय रावत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात की अटकलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गुनाहगार कोई भी हो, उसके समर्थक कोई भी हो, उसको बचाने वाला कोई भी हो, नहीं बचेगा.ऐसा मेरा मानना है कि चाहे किसी की भी सरकार हो, लेकिन दोषी को जल्द पकड़े. उन बहनों को न्याय अवश्य मिलेगा जिन का एकलौता भाई खोया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details