नवादा: राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के अवसर पर नरहट प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कबड्डी प्रतियोगिता में दो टीमों ने हिस्सा लिया.
नवादा : कबड्डी प्रतियोगिता में नरहट टीम की जीत - नवादा की ताजा खबर
नेहरू युवा केंद्र की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दो टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें नरहट की जीत हुई.
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता बालिका वर्ग में नरहट कबड्डी सेंटर बनाम युवा स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के बीच खेला गया. जिसमें नरहट की टीम ने नारायणपुर को 42 के मुकाबले 51 अंको से पराजित किया. बालिका टीम में इंदु, निक्की, सुषमा, ललिता, पिंकी, नीतू, श्वेता, सोनाली, दिव्यांशी, आरती और रानी ने खेल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया.
नरहट कबड्डी सेंटर में प्रतियोगिता
बालक वर्ग में युवा स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर की टीम ने कड़े मुकाबले में नरहट कबड्डी सेंटर को 52 के मुकाबले 58 अंकों से पराजित किया. प्रतियोगिता में निर्णायक सह मुख्य आयोजक के रूप में संतोष कुमार वर्मा थे. दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, पंकज कुमार कोच अविनाश कुमार लोग उपस्थित रहे. इस युवा दिवस सप्ताह का समापन 19 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र नवादा कार्यालय में किया जाएगा.