नवादा: मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय नरायणपुर के मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें दो टीम में लड़के और दो टीम में लड़कियां थी. दोनों टीमों को अलग अलग खेलने का मौका गया.
नवादा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मनित
नवादा में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया.
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अविनाश कुमार और संतोष वर्मा के देख-रेख में खेल का आयोजन किया गया. इस कबड्डी मैच में नारायणपुर की टीम और नरहट की टीम ने बाजी मारी है. टीम का नेतृत्व राहुल कुमार और इंदु कुमारी ने किया. दोनों विजयेता टीम के खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रधानाध्यपक उपेंद्र सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
खेल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह
कबड्डी खेल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. काफी संख्या में आस-पास के लोगों ने भी खेल का आनंद लिया. कबड्डी खेल का आयोजन पूर्व मुखिया ललन कुमार मधुकर की ओर से कराया गया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. इस मौके पर गोपाल कुमार, दीपक कुमार और सजीव कुमार मौजूद रहे.