बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दो लोग घायल - तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी

Road Accident In Nawada: बिहार में जुगाड़ गाड़ी की वजह से अक्सर सड़क हादसे हो रहे हैं. नवादा में एक तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं.

नवादा में सड़क हादसा
नवादा में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 10:37 AM IST

नवादा:नवादा में जुगाड़ गाड़ी (झरझरिया) मौत का आमंत्रण दे रहा है. हमेशा अनियंत्रित होकर किसी को भी रौंद कर चला जाता है. इसमें न ही ड्राईविंग लाईसेंस की झंझट और न ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि का लफड़ा. नवादा की सड़कों पर ऐसे जुगाड़ गाड़ी बिना रोकटोक चल रहे है, जो छोटी-बड़ी दुर्घटना का सबब बन रहे हैं.

नवादा में सड़क हादसा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के समीप तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने मारी टक्कर: बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार होकर वारिसलीगंज से अपने घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, घटना में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के धंधारी गांव निवासी टिंकू सिंह के रूप में किया गया है. वही घायलों की पहचान टिकू सिंह की पत्नी रिया कुमारी और भाई सनी कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों में मचा कोहराम: घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें:बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट गड्ढे में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, 3 की मौत, JCB से निकाला गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details