बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को डाक विभाग ने किया सम्मानित

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहसिक पत्रकारों को डाक विभाग ने सम्मानित किया. इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि सभी पत्रकारों और करोना योद्धाओं को मेरा सलाम और अभिनंदन है, जिन्होंने इस संकट काल में भी बिना रुके और बिना हारे कोरोना योद्धओं के रूप में समाज के लिए कार्य किया है.

Journalists awarded for outstanding work
पत्रकारों को किया गया सम्मानित

By

Published : Aug 19, 2020, 2:10 PM IST

नवादा: कोरोना वैश्विक महामारी काल के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहसिक पत्रकारों को डाक विभाग ने सम्मानित किया. इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने अपने वीडियो संदेश में यह बताया कि रियल में हीरो हमारे भारत के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार लोग हैं. जिन्होंने अपनी कर्मठता, सच्ची निष्ठा और बिना अपने और अपने परिवार के विषय में सोचते हुए हमेशा सच्ची खबर और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है.

पत्रकारों को किया गया सम्मानित
पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता के लिए कई बार दु:ख-सुख का भी साथ देना पड़ता है, लेकिन वह हारते नहीं और अपनी सच्चाई को लेकर ही आगे बढ़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों और करोना योद्धाओं को मेरा सलाम और अभिनंदन है. इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों को प्रणाम कहा. डाक निर्देशक पवन कुमार ने पत्रकारों को इस समाज में अहम भूमिका निभाने वाले योद्धा बताया है. उन्होंने कहा कि पत्रकार हर समय, हर पल अपनी खबर,अपने समाज के प्रति जवाबदेही के लिए तत्पर तैयार रहते हैं. कोरोना काल में जिस तरीके से नवादा के पत्रकार ने काम किया है, यह सचमुच एक योद्धा हैं.

पत्रकारों को सम्मान कर गर्व की अनुभूति
इस कड़ी में नवादा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान कर हमें गर्व की अनुभूति हो रही है. इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर बृज किशोर भी उपस्थित रहें. उन्होंने भी पत्रकारों के सम्मान में कहा कि यह सच में हमारे हीरो हैं, जिन्होंने हमें सही-सही रास्ता दिखाया है. वह चाहे वह रुपया पहुंचाने या आधार आधारित प्रणाली के माध्यम से जहां पर भी जरूरत होती थी इन सभी पत्रकारों ने अखबार में प्रकाशित किया.

कईं लोग रहें उपस्थित
डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और रामजी राय ने बताया कि पत्रकार वह है, जैसे सूर्य अपनी रोशनी देता है और चांद अपनी चमक बिखेरता है. इसी तरह पत्रकार भी हमारे समाज को जागरूक करने में लगे हुए हैं. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज भी उपस्थित रहें. इस कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र कुमार ने कहा कईं पत्रकारों को दिन और रात सातों दिन 24 घंटे काम करना पड़ता है. लॉकडाउन के इस दौर में पत्रकार बिना थके, बिना रुके सच्ची खबर के लिए इधर-ऊधर जाते है. इस मौके पर समस्त वरिष्ठ पत्रकार, डाकघर के कर्मचारी गौरी शंकर, सोनू कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details