नवादा: जिले में चोरों के आतंक से दुकानदार सकते में हैं. जिले में इन दिनों चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार की है. जहां सोमवार की देर रात वीणा ज्वेलर्स दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली.
मामले का पता मंगलवार को तब चला जब आसपास के लोगों की नजर दुकान के शटर पर पड़ी. दुकान के मालिक सूरज सोनी ने बताया कि दुकान के आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी दी. दुकान पर पहुंचने पर पता चला की चोरों ने दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.