नवादा:बिहार के नवादा जिले मेंएक युवती ने बिजली विभाग के जेई पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप (JE accused of sexual abuse on pretext of marriage in Nawada) है. रजौली थाना परिसर में शनिवार को जेई और रजौली थाना क्षेत्र के यौन शोषित युवती के परिजनों का जमावड़ा लगा रहा. युवती की शादी की सारी तैयारी परिजनों ने कर ली थी, लेकिन जेई शादी से मुकर गया. बेटी की बदकिस्मती पर रोते हुए पीड़ित युवती की मां ने बताया कि मेरी बेटी कोचिंग में पढ़ने जाती थी. इसी दौरान मेरी बेटी और बिजली विभाग के जेई की मुलाकात हुई. जेई ने शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाकर लगातार करीब एक साल से यौन शोषण कर रहा था.
ये भी पढ़ें-नवादा में शादी का झांसा देकर 8 साल तक महिला का यौन शोषण, न्याय के लिए थाने पहुंची पीड़िता
''मेरी बेटी को शादी का प्रलोभन दिया जा रहा था. जब पारिवारिक दबाव बढ़ा तो 16 फरवरी 2022 को शादी करने के लिए तैयार हुआ, लेकिन उस दिन शादी नहीं की. उसके बाद शिवरात्रि के दिन शादी करने की बात कही. शिवरात्रि को भी शादी नहीं की. जब शादी की बात बढ़ी तो उल्टे मारपीट भी करने लगा और साफ शब्दों में कहा कि मैं शादी नहीं करूंगा,जहां जाकर शिकायत करना है करो मुझे कोई परवाह नहीं है.''-पीड़ित युवती की मां
पीड़ित युवती की मां ने बताया कि जेई साल भर से उसकी बेटी के संपर्क में था. जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित युवती ने थाने के अलावा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी दी है. आवेदन में कहा कि जेई दीपक कुमार ने पहले बेटी का यौन शोषण किया, फिर शादी की तारीख तय कर शादी से इनकार करने लगा. जिसके बाद बेटी और मेरे द्वारा रजौली थाना में लिखित शिकायत की गई थी. लिखित शिकायत के बाद आरोपी थाना परिसर में अपनी मर्जी से शादी करने पहुंचा था. इस दौरान थाना परिसर में दर्जनों की संख्या में बिजली विभाग के कर्मी और पीड़ित युवती के परिजन मौजूद रहे. खबर लिखे जाने तक जेई और पीड़ित युवती की शादी नहीं हुई थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP