नवादा: बिहार के नवादा में असामाजिक तत्त्वों ने मेला घूम रहे जदयू नेता के दो बेटों को चाकू मारकर घायल (Two sons of JDU leader were stabbed) कर दिया है. नवादा में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. जदयू के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह चंद्रवंशी (Senior JDU leader Mohan Singh Chandravanshi) के पुत्र गौतम सिंह और कुणाल सिंह को प्रसाद बीघा मोहल्ले में बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. दोनों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना: CISF बिल्डिंग के पास से RJD नेता के पुत्र का शव बरामद
जदयू नेता के बेटों की हालत गंभीर: बताया जाता है कि दोनों भाई दुर्गा पूजा के विजयदशमी मेला को देखने के लिए घर से निकले थे. उसी दौरान होटल गैलेक्सी प्रकाश बीघा के निकट पीछे से आकर चाकू और डंडों से दोनों भाई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. चाकू लगने से दोनों भाई घायल हो गए. जिसे चिंताजनक हालत में नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई गई. फिलहाल डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.