बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पूर्व विधायक प्रदीप महतो- CM ने वर्चुअल रैली से विपक्षियों को दिया करारा जवाब - JDU leader Pradeep Mahato

पूर्व विधायक प्रदीप कुमार महतो ने वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री के संबोधन पर कहा कि इससे विरोधियों को करारा जवाब मिला है. वहीं इस महामारी के दौर में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

Nawada
Nawada

By

Published : Sep 8, 2020, 2:30 PM IST

नवादा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली की के माध्यम से अपने पार्टी का चुनाव प्रचार का शुरुआत कर दिया है. नवादा में भी कई जगहों पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने टेंट-पंडाल लगा कर, उसमें प्रोजेक्टर और टीवी लगाकर अपने नेता का संबोधन सुना. सीएम के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखी गई. इस बीच पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार महतो खुद कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे.

वर्चुअल रैली से विपक्षियों के द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह

विरोधियों को मिला करारा जवाब
वारिसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि इस वर्चुअल रैली के बाद से विरोधी लोग ने जो तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे थे. अब नीतीश जी का बात सुनकर सीधे लोग समझ गए होंगे कि उन्हें किस प्रकार भ्रमित किया जा रहा था. खासकर हमारे नौजवान जिन्हें यह कहकर बरगलाया जा रहा था कि बिहार में विकास का रफ्तार रुक गया है. उन्हें भी समझ में आ गया होगा की बिहार में कितना काम हुआ है और खासकर इस कोरोना काल में कितना काम किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
बता दें कि, सुबह से ही जदयू कार्यकर्ता अपने नेता को सुनने के लिए जुटे हुए थे. वर्चुअल रैली की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए शहर के प्रजातंत्र चौक के अलावे पकरीबरावां के प्रखंड मुख्यालय, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में रेलवे स्टेशन के पास सहित सैकड़ों जगहों पर प्रोजेक्टर और टीवी लगाए गए थे. हालांकि, इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां न उड़े इसके लिए भीड़ को भी कंट्रोल कर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details