बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: बंदूक, बम और गोलियों के साथ जदयू नेता गिरफ्तार, बेटे और भतीजे भी चढ़े हत्थे

नवादा पुलिस ने जेडीयू नेता समेत तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, इनके घर से बंदूक, बम और गोलियां बरामद की गईं हैं. हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी अभी नहीं की है.

जेडीयू नेता समेत तीन लोग हथियार के साथ गिरफ्तार
जेडीयू नेता समेत तीन लोग हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2023, 12:57 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबीहाथ लगी है. जहां छापेमारी के दौरान जेडीयू नेता मंजूर आलम उनके बेटे और भतीजे को हथायार के साथ गिरफ्तार किया गया है. मंजूर आलम जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और क्षेत्र के कुख्यात आरोपी हैं. जिन्हें बम और कट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने कहा है कि प्रेस कांफ्रेंस कर बाकायदा पूरी जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःNawada News: होमगार्ड जवान से 2 लाख रुपये की लूट, झपट्टा मार गिरोह ने उड़ाया पैसों से भरा झोला

घर से मिले चार बम और सात देसी कट्टे :पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंजूर आलम के घर छापामारी की गई थी, जहां से 4 बम 7 देसी कट्टा, एक पिस्टल और गोली बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. बता दें कि पुलिस द्वारा ये सफलता नरहट प्रखंड में ताबड़तोड़ छापामारी के दौरान मिली है. बताया जाता है कि मंजूर आलम की कई वरिष्ठ नेताओं से भी सांठगाठ रही है. वो जदयू के प्रखड अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं, साथ ही अब भी वे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं.

नरहट थाना में दर्ज हैं कई मामले:पुलिस से मिली रही जानकारी के मुताबिक उनपर 2020 में भी कई मामले नरहट थाना में दर्ज हैं, 2023 में भी कई मामलों में उन पर आरोप है. वहीं इस गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के नेताओं को एक बार फिर से नीतीश सरकार को घेरने का अच्छा मौका मिल गया है. बीजेपी पहले से ही जेडीयू के कई नेताओं को हत्या और शराब तस्करी को लेकर सरकार को घरने में लगी है. अब ये नया मामला जेडीयू के लिए सिर्दद बनने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details