बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: 'सबल पंचायत-सक्रिय बूथ' कार्यक्रम को लेकर JDU की बैठक

नवादा जिले के सोखोदेवरा और कौआकोल पंचायत में जदयू कार्यकर्त्ताओं की बैठक की गई. इस दौरान 'सबल पंचायत-सबल बूथ' कार्यक्रम के तहत 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई.

नवादा में JDU ने किया 'सबल पंचायत-सक्रिय बूथ' कार्यक्रम के तहत की गई बैठक.
नवादा में JDU ने किया 'सबल पंचायत-सक्रिय बूथ' कार्यक्रम के तहत की गई बैठक.

By

Published : Jun 28, 2020, 5:05 PM IST

नवादा: जिले के कौआकोल प्रखंड में रविवार को सोखोदेवरा और कौआकोल पंचायत में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर 'सबल पंचायत-सक्रिय बूथ' कार्यक्रम के तहत 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' अभियान के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई.

नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का विकास
रामाश्रय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया एवं पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार ने विकास के अनेकों कीर्तिमान गढ़े हैं. यही कारण है कि नवादा जिले में भी कार्यकर्ताओं के बल पर नवादा के विधायक कौशल यादव के नेतृत्व में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जाएगी.

इस मौके पर सोखोदेवरा के जदयू पंचायत अध्यक्ष भागवत प्रसाद, कौआकोल के जदयू पंचायत अध्यक्ष हरगौरी सिंह, शिवालक प्रसाद, मुकेश कुमार, जवाहर यादव, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details