बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बालू का अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी जब्त, 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज - nawada news

मसनखामा गांव में अवैध खनन ममाले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जेसीबी के साथ एक टैक्टर जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने चालक और वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया है.

JCB seized
JCB seized

By

Published : Aug 18, 2020, 3:52 AM IST

नवादा: जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस और खनन विभाग के बड़ी कार्रवाई की है. मसनखामा गांव से बालू अवैध उत्खनन कर रहे एक जेसीबी को जब्त किया है. वहीं, पुलिस को आते देख बालू माफिया और जेसीबी चालक भागने में सफल रहा.

पुलिस ने जब्त जेसीबी को निजी चालक की व्यवस्था कर थाना ले आई. जेसीबी जब्त मामले में सहायक निदेशक खान के लिखित आवेदन पर खनन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत जेसीबी के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 266/20 दर्ज किया गया.

खनन विभाग ने किया जेसीबी जब्त
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मसनखामा गांव में जेसीबी मशीन से अवैध उत्खनन कर टैक्टर पर बालू लोड कर बिक्री किया जा रहा है. सूचना मिलते ही खनन विभाग के पदाधिकारी ने वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से उक्त स्थान पर छापेमारी की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामलेो की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details