बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada jackal attack: खेत में काम कर रहे किसान पर गीदड़ का हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर - नवादा में पागल गीदड़ से दहशत

बिहार के नवादा में गीदड़ के हमले में किसान जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी किसान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. लोगों ने हमला करने वाले गीदड़ को खदेड़कर मार डाला. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 30, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 5:07 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में गीदड़ का आतंक (Jackal attack in nawada) से लोग परेशान हैं. सोमवार को खेत में काम कर रहे किसान पर गीदड़ ने हमला कर दिया. इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. गीदड़ के हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड़ गांव की बताई जा रही है. जहां खेत में काम कर रहे एक किसान पर गीदड़ ने अचानक हमला कर दिया. गीदड़ के हमले से लोग खेत में जाना बंद कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंःबेतिया में आवार कुत्तों का आतंकः एक दिन में दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर किया जख्मी

लोगों में दहशत का माहौलःनवादा में पागल गीदड़ से दहशत का माहौल हो गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि काशीचक थाना क्षेत्र बेलर गांव निवासी रविंद्र सिंह वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक गीदड़ ने उनपर हमला कर दिया. हमले के बाद बुजुर्ग किसान अपनी जान बचाने को लेकर चिल्लाने लगा. किसान के जोर जोर से चिल्लाने की आबाज सुन लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने देखा कि किसान पर पागल गीदड़ हमला कर रहा है. लोगों ने तुरंत किसान को उस गीदड़ के चंगुल से बचाया. नवादा में गीदड़ का हमला से लोग डर गए हैं. इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई है. लोगों को लग रहा है कि अभी और गीदड़ हो सकता है. अकेले देख वह फिर हमला कर सकता है.

बुजुर्ग किसान पर हमलाःग्रामीणों के पहुंचने के बाद भी गीदड़ लगातार बुजुर्ग किसान पर हमला कर रहा था. तभी ग्रामीणों ने उसे लाठी डंडे से पागल गीदड़ को मार डाला. गंभीर रूप से घायल रविंद्र सिंह को काशीचक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. इस गीदड़ के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों में इस कदर डर बैठ गया है कि लोग खेत जाने से डरने लगे हैं. खासकर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक हो गया है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details