नवादाः जिला परिषद की अध्यक्ष बनने के बाद पिंकी भारती से पहली बार ईटीवी भारत ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्थान और विकास के साथ-साथ जिला की शिक्षा और स्वच्छता उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके एलावा और भी कई एजेंडों पर वह काम करना चाहती हैं, जिससे जिले का विकास हो सके. पेश है जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी भारती से खास बातचीत के कुछ अंश-
प्रश्न- विकास के किन-2 एजेंडों पर आप चल रही हैं?
उत्तर- मेरा पहला लक्ष्य है जिला परिषद को आत्मनिर्भर बनाना ताकि सरकार को इसके लिए अतिरिक्त व्यय का वहन न करना पड़े. इसके लिए हमने सोचा है कि नगर परिषद के पास पर्याप्त जमीन है तो क्यों न उस पर शॉपिंग कॉपलेक्स बनाकर आय में वृद्धि की जाए. ताकि इससे सरकार के ऊपर ज्यादा भार न पड़े.
प्रश्न- आम लोगों के हित में क्या करने जा रही हैं? जिससे उन्हें लाभ मिल सके?
उत्तर- केंद्र सरकार और बिहार सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है. अब हम लोगों का भी दायित्व है कि उसे सफल बनाने में सहयोग करें. इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले हाट या बस स्टैंड पर स्वच्छता को बनाए रखने के लिए शौचालय व पानी की व्यवस्था की है. ताकि यात्रियों, खासकर महिला यत्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.