बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: इंटरमीडिएट परीक्षा में अबतक 8 परीक्षार्थी हो चुके हैं निष्कासित - Nawada

इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली में 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है. जिसमें परीक्षार्थी मुस्कान कुमारी, जीनत प्रवीण, मुन्ना कुमार और नीरज कुमार का नाम शामिल है.

नवादा
इंटरमीडिएट परीक्षा

By

Published : Feb 4, 2020, 9:37 PM IST

नवादा:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन भी कदाचार करने वाले परीक्षार्थियों पर गाज गिरी है. दूसरे दिन की प्रथम पाली में 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है.

परीक्षा स्थल पर परीक्षार्थी

अबतक 8 परीक्षार्थी हुए निष्कासित
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थी मुस्कान कुमारी और जीनत प्रवीण और त्रिवेणी कॉलेज कुंतीनगर के दो परीक्षार्थी मुन्ना कुमार और नीरज कुमार को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. कुल मिलाकर अब तक 8 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा चुका है.

किन-किन परीक्षा केंद्रों से हुए निष्कासित
बता दें कि मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार और मगध आयुक्त असंगबा चुआ आओ ने अगल-अलग परीक्षा केंद्रों का अचौक निरीक्षण किया. जिसमें मगध आयुक्त ने त्रिवेणी कॉलेज और जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय नवादा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 4 परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाए गए. जिन्हें जिलाधिकारी ने निष्कासित कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

दूसरे दिन इतने विद्यार्थी रहे उपस्थित
परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली में 19 हजार 786 परीक्षार्थी उपस्थित और 286 अनुपस्थित रहे. वहीं, द्वितीय पाली में 20 हजार 72 परीक्षार्थी उपस्थित और 5 हजार 809 अनुपस्थित रहे. प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details