नवादा :जिला पुलिस ने अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. 6 अभियुक्तों में एक को गिरफ्तारकर लिया गया है. बाकी 5 अन्य अभियुक्त जेल में बंद हैं. सदर एडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि नवादा मुफस्सिल व धमौल इलाके में घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :नवादा: हथियार के साथ गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल
बीती रात हुई गिरफ्तारी
नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीन घटनाओं का पुलिस द्वारा उद्भेदन किया गया है. इसमें 6 अभियुक्तों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड के मुख्य अभियुक्त वारसलीगंज के उत्तर बाजार निवासी सुबोध कुमार के पुत्र सागर कुमार को नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से बीती रात गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों को लिया जाएगा रिमांड पर
उन्होंने बताया कि इस मामले में वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी गणपत साव का पुत्र विक्की भी अभियुक्त है. जो दूसरे मामलों में नवादा जेल में बंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि इनके साथ चार और अभियुक्त जो यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं, वे सभी औरंगाबाद जेल में बंद हैं. उन्हें भी रिमांड पर लिया जाएगा. चार अभियुक्तों में मोहम्मद तारिक, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद बारिश शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :बिहार में ये कैसी शराबबंदी? कार से विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
'अभियुक्त सागर की निशानदेही पर सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत 90 हजार नकदी, दो मोटरसाइकिलों के साथ कई सामानों की बरामदगी की गई है. गिरफ्तार अपराधी 2019 में बख्तियारपुर में ट्रक लूट का भी आरोपी रहा है.सभी अभियुक्त मिलकर घटना को अंजाम देते थे.':- उपेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ