नवादा: बिहार के नवादा जिले में मंडल कारा का (Inspection Of Nawada Divisional Jail) जिलाधिकारी यश पाल मीणा, एसपी डी.एस सावलाराम के द्वारा संयुक्त रूप से आज सुबह 6 से 9:30 बजे तक औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिले के कई पदाधिकारी मौजदू रहे. नवादा मंडल कारा के सभी वार्डों में छापेमारी कर तलाशी ली गई. हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया. तीन घंटे से ज्यादा के निरीक्षण में डीएम और एसपी ने जेल अधीक्षक को कई निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-सिवान के मंडल कारा में हुई छापेमारी से कैदियों के में हड़कंप, खैनी और चुनौटी बरामद
बता दें कि,औचक निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद के साथ काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे. पुलिस बल के द्वारा जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई लेकिन किसी भी वार्ड में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जेलर और जेल अधीक्षक को जेल में साफ-सफाई कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही डीएम और एसपी ने पूरे जेल परिसर का निरीक्षण भी किया है.