नवादा: पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश (Inspection of Nawada Civil Court) जितेन्द्र कुमार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कोर्ट में उपस्थित रह कर न्यायालय की कार्यवाही को देखा. इस दौरान वे सर्वप्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय के न्यायालय में जमानत आवेदन के सुनवाई में उपस्थित रह कर अदालती कार्यवाही को देखा.
इसे भी पढ़ेंःनवादा में शराबी गुरु ने शिक्षिका के साथ किया ऐसा काम, मामला पहुंचा बीडीओ के पास
इसके बाद वे परिवार न्यायालय, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायालय, पोक्सो, उत्पाद, अनुसुचित जाति तथा जनजाति अदालत में बैठ कर चल रहे कार्यवाही को देखा. वे मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी एवं प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायकर्ता समेत अदालत के कार्यवाही में मौजूद रहकर कई दिष निर्देश भी दिये. निरीक्षी न्यायाधीश के आगमन को लेकर न्यायालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
इस क्रम में वे व्यवहार न्यायालय के कई कार्यालय तथा अभिलेखगार सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला जज तथा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर, मुख्य द्वार व न्यायालय परिसर का पिछला हिस्सा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. निरीक्षण के बाद निरीक्षी न्यायाधीश ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संतशरण शर्मा तथा अनुमंडल एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा के साथ बैठक की.
इस अवसर पर महासचिव संतशरण शर्मा ने अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या से उन्हें अवगत कराया. निरीक्षी न्यायाधीश सह न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में आम जन के लिए पेयजल फिल्टर वाटर का उद्घाटन किया. निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया. जिला जज एवं प्राधिकार के सचिव के साथ परिसर में चंदन एवं रूद्राक्ष के पौधा का रोपण किया. उन्हाेंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये पौधरोपण आवश्यक है.