नवादा: हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. हर कोई सरकार से पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. इस क्रम में जिले में इंकलाबी नौजवान सभा ने प्रदर्शन किया. उन्होंने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दो का नारा बुलंद किया.
प्रदर्शन के दौरान इनौस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने योगी सरकार पर कई सवाल खड़े किए और जवाब की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस जवाब दे कि आखिर मामला दर्ज करने में 8 दिन क्यों लगे. उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार से जवाब मांगा. मामले में उन्होंने अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
इंसाफ मांगती महिलाएं और बच्चियां हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन
इंकलाबी नौजवान सभा इनौस के राष्टव्यापी विरोध के तहत नवादा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सभी हाथों मे नारे लिखी तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. मौके पर इनौस संयोजक भोला राम ने कहा कि यूपी में बेटियां और महिलायें सुरक्षित नहीं हैं. कुंठित मानसिकता के संघ भाजपा के लोगों बेटियों को बचाने का ढोंग करते हैं. यूपी में आज जंगल राज है.
दलितों को बनाया जा रहा निशाना
प्रदर्शन के दौरान इनौस संयोजक भोला राम ने कहा कि आज खासकर दलितों की बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है. यूपी में ठाकुरों के गुंडागर्दी चलती है. योगी सरकार अपराधियों की संरक्षक बनी हुई है. यही कारण है कि मनीषा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद भी दरिंगदी की गई. मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया. यह सब बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा क्स्पी डी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाए और सीएम योगी इस्तीफा दें. मौके पर संजय कुमार, गोरेलाल राम, राजाराम राम, राजो चौधरी प्रमुख रूप से शामिल रहे.