नवादा: जिले के हिसुआ थाने में अहले सुबह एकप्रेमी युगल ने थाने में पहुंच अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मौके पर लड़की पक्ष के परिजन भी वहां मौजूद थे. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दोना गांव का लड़का और ओडो गांव की रहने वाली लड़की, दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. बताया जाता है कि दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के परिवार वालों को भी पहले से थी.
इसे भी पढे़ंःनवादा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक महिला समेत 2 घायल
शादी के दौरान सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचे थाने
जानकारी के अनुसार, लड़का कई दिनों से लड़की के घर पर ही रह रह था. लड़की वाले शादी का दिन तारीख तक ठीक करने लगे थे. लेकिन लड़की के एक रिश्तेदार छोटन मांझी को यह बात नागवार गुजरी. छोटन मांझी ने बुधवार की रात नशे में लड़के को देख गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी. और कहा कि किसी भी कीमत पर शादी नहीं होने देंगे. इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी हुई. जिसके बाद सभी हिसुआ थाना पहुंच गए और शादी के समय सुरक्षा का इंतेजाम कराने की मांग करने लगे.
इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने प्रेमी युगल को लड़की के माता-पिता को समझाते हुए गांव में ही कुछ लोगों कि मौजूदगी में विवाह करने की सलाह दी. थानाध्यक्ष ने उन्हे मारपीट करने वाले के विरुद्ध कारवाई करने का भरोसा दिया है.