नवादा: जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के साम्बे गांव में पैसे के लालच में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. जिसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए. लड़की के परिवार वालों को किसी तरह से घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
नवादा: ससुराल वालों पर पैसों के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
नवादा जिले में पैसे की लालच में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी. जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पैसे की लालच में की हत्या
मृतका के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि पूजा की शादी लगभग चार साल पहले कुलना गांव में हुई थी. जिसमें करीब 5 लाख रुपये भी खर्च किए थे, जिसमें 3 लाख नकद और 2 लाख के अन्य सामान ससुराल वालों को दिये गये थे. इसके बावजूद वह बार-बार हमसे पैसे मांगते थे. उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये हम लोग ने दे दिया था. इसके बाद उन्होंने 2 लाख रुपये की फिर से मांग की थी, जिसको हम लोग नहीं दे पाए थे. जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.
रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई
वहीं, गांव के चौकीदार ने बताया कि हम लोग थाने में ड्यूटी पर तैनात थे. तभी लड़की के पिता ने सूचना दी कि हमारी लड़की को उसके ससुराल वालों ने मार दिया है. जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर गए. जहां हमने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा.फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.