बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अवैध अभ्रक की खदान धंसी, एक की मौत - etv bharat news

नवादा में अवैध अभ्रक खदान की चाल धंस गई. जिससे एक किशोरी की मौत (Teenager dies due to illegal mica mine collapses in Nawada) हो गई जबकि 4 मजदूर खदान में फंस गये. खदान में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए टीम लगायी गयी है, लेकिन उनका अब तक पता नहीं लगा है.

Illegal mica mine collapses in Nawada
नवादा में अवैध अभ्रक की खदान धंसी

By

Published : Apr 19, 2022, 7:39 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा के भानेखाप गांव में अवैध अभ्रक खदान की चाल (Illegal mica mine collapses in Bhanekhap village) धंस गई. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई. चार मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए बताये जा रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है. फिलहाल, चारों मजदूर को निकालने की कवायद शुरू हो गई है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर लापता मजदूरों के रेस्क्यू में जुटी है. ये अवैध खदान रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के अंतर्गत आती है. रजौली क्षेत्र में वर्षों से अवैध अभ्रक खनन (Illegal mica mining in Rajauli area) किया जा रहा है. यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें-पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग



अवैध रूप से अभ्रक का खनन:मृतक की पहचान सुअरलेटी निवासी हीरा भुइयां की 18 वर्षीय पुत्री चिंता कुमारी के रूप में हुई है. दबे हुए मजदूरों में एक मजदूर भानेखाप निवासी चरका भुइयां शामिल है. इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध अभ्रक खदान की जाती है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. इन दिनों माफियाओं का पूरी तरह हौसला बुलंद है और यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक का खनन किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में रजौली थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया.

पुलिस और वन विभाग की मिली भगत:ग्रामीणों ने बताया कि कई खदान वर्षों से अवैध रूप से चल रही है. पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से खदान चल रही है. इस खदान में काफी लोगों जान जा चुकी है. जब-जब ऐसी घटना घटती है तो माफिया रकम के दम पर मामले को रफादफा करा देते हैं. यहां पर पुलिस को पहुंचने के लिए भी सोचना पड़ता है. पूरी तरह नक्सल प्रभावित इलाका व जंगली क्षेत्र है. जहां पुलिस की गाड़ी आने से पहले ही माफियाओं को भनक लग जाती है. इसके बाद सारा सामान लेकर खनन करने वाले जंगल में छिप जाते हैं.

चोरी-छिपे अभ्रक खनन: इस पूरे मामले में रजौली फॉरेस्टर राजकुमार ने बताया कि भानेखाप सुरक्षित वन एरिया है. इसमें चोरी-छिपे लोग अभ्रक खनन का कार्य करते हैं. वे लोग हमेशा कार्रवाई करते हैं कि अवैध खनन न हो. आज की घटना के बारे में जानकारी मिली की एक बच्ची दब गयी और दब करके मर गयी. इसके अलावा दो लोगों को चोट आयी है. किसके द्वारा खनन किया जा रहा था. वह उनके संज्ञान में नहीं है. पता लगाकर वे कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: रोहतास में बालू माफिया और अधिकारियों का गठजोड़! पहले चालान.. फिर वसूली का खेल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details